जौनपुर। युवाओं के प्रेरणास्रोत, किसानो के मसीहा स्व. मुलायम सिंह यादव समता मूलक समाज के प्रबल पोषक थे- पूर्व मंत्री
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मन्त्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर सुइथाकला में संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उर्जा नियोजन राज्यमन्त्री शैलेन्द्र यादव ने स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित भारी संख्या में लोगों ने स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मन्त्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत, किसानो के मसीहा स्व. मुलायम सिंह यादव समता मूलक समाज के प्रबल पोषक थे। जाति, धर्म और मजहब से हटकर उन्होने जीवन पर्यंत निर्बल, वंचित एवं शोषित सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किया। आज उनके आदर्शों एवं विचारों का अनुकरण करना हीं उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये शिक्षक संघ के जिला मन्त्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्व.मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे। इसलिए वे किसानों, युवाओं, बेरोजगारों और सर्व समाज की पीड़ा को भलीभांति जानते थे, वे एक कुशल शिक्षक भी थे, उनके कार्यकाल में शिक्षकों का सम्मान तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन यादव ने कहा कि स्व.मुलायम सिंह यादव के विचार आज भी प्रासंगिक है,रक्षा मन्त्री रहते हुए उन्होने शहीद सैनिकों को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था, आज अगर किसी शहीद सैनिक का शव सम्मान के साथ उनके घर पहुंच रहा है, तो यह मुलायम सिंह यादव की देन है। आभार पूर्व प्रमुख मिथिलेश यादव ने प्रकट किया। सुरेन्द्र यादव, श्रीपति यादव, बिन्देश जायसवाल, अच्छे लाल यादव, सऊद आलम, रत्नाकर सिंह, राम सहाय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know