उतरौला(बलरामपुर) तहसील क्षेत्र के आधे से अधिक आबादी सरकारी बस सुविधा से आजादी के 75 वें वर्ष बीतने के बाद भी वंचित हैं। रोडवेज बसों के विभागीय अधिकारी,जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के उपेक्षा से उतरौला से रेहरा बाजार होते हुए सादुल्लाह नगर तक कोई सरकारी बस सेवा नहीं है।
इसी तरह सादुल्लाह नगर से रेहरा बाजार, उतरौला होते हुए जिला मुख्यालय बलरामपुर की कोई बस सेवा नहीं है। सरकारी बस सेवा न होने से क्षेत्र के लोग ज़िंला मुख्यालय अथवा जिले के विभागों को आने जाने के लिए सरकारी सुविधा से वंचित हैं।
जनपद बलरामपुर की सबसे पुरानी तहसील उतरौला क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्र सादुल्लाह नगर है। विकास खण्ड रेहरा बाजार प्रमुख केन्द्र होने से इस क्षेत्र में इण्टर कॉलेज, सार्वजनिक बैंक,दो थाना रेहरा बाजार व सादुल्लाह नगर,दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार व सादुल्लाह नगर, पशु चिकित्सालय,वन विभाग, कृषि गोदाम समेत तमाम सरकारी कार्यालय व निजी कार्यालय है। सभी विभागों के लोगो को सरकारी कार्य से जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इसके साथ क्षेत्र के हजारों लोग कचहरी समेत सरकारी विभागों को रोज आते जाते हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा नहीं संचालित कर रखी है। मजबूरन क्षेत्रवासियों को तहसील मुख्यालय उतरौला व जिला मुख्यालय बलरामपुर आने जाने के लिए निजी वाहनों व निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है। आजादी के 75 वे वर्ष व्यतीत होने के बाद जन प्रतिनिधियों ने इस मार्ग पर रोडवेज बसों को चलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन न होने का मुद्दा क ई बार अधिकारियों के सामने उठाया गया लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उतरौला से सादुल्लाह नगर व सादुल्लाह नगर से जिला मुख्यालय बलरामपुर तक रोडवेज बसों के संचालन की मांग की थी लेकिन उस मांग पत्र को अधिकारियों ने कूड़े में डाल दिया। रोडवेज बसों का संचालन न होने से प्राइवेट बस मालिक यात्रियों से दूना किराया वसूल करते हैं। यात्रियों को मजबूरन दूना किराया देकर इस मार्ग पर यात्रा करनी पड़ती है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know