लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में शुरू हुआ बाबा नीब करौरी जी का दरबार हुआ लक्ष्मण जी की मूर्ति का अनावरण  

विजयदशमी के उपलक्ष्य में चौक गोमती नदी के पंचवटी घाट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी  मंदिर में बाबा नीब करौरी जी की एवं वीरवर लक्ष्मण जी की मूर्ति का अनावरण हुआ इस अवसर पर मंदिर में बाबा  नीब करौरी ध्यान केंद्र की भी स्थापना की गयी | लोकार्पण कार्यक्रम  माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह  जी एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी द्वारा संपन्न किया गया | 

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी ने बताया की आज कल के समाज में 
मानसिक अवसाद एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है जिसका कारण प्रत्येक व्यक्ति का सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग है, इसी मानसिक उपचार के लिए ध्यान की आवश्यकता है और इसी उद्देश्य के लिए ध्यान केंद्र की स्थापना की गयी है | 

ट्रस्ट के सचिव डॉ पंकज सिंह भदौरिया ने बताया की ये प्राचीन मंदिर केवल देव स्थान न रहकर एक  सामाजिक परिवर्तन स्थल के रूप में स्थापित हो रहा है जहाँ निरंतर कई सेवाएं संचालित हो रही हैं, बाबा नीब करौरी जो की एक सिद्ध संत एवं श्री हनुमान जी के परम भक्त थे उनके इस स्थान पर आने से इस स्थान की और महत्ता बढ़ गयी है | कोषाध्यक्ष ऋद्धि किशोर गौड़ ने मंदिर में स्थापित हुई लक्ष्मण जी की १८ फुट विशाल प्रतिमा का सम्बन्ध लक्ष्मण पुर से निकलते हुए इतिहास साझा किया  | 

इस अवसर के अलकेश सोती, प्रमित सिंह, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र सूदन, लवलीन खोसला, आशीष अग्रवाल, जगदीश श्रीवास्तव, अजय मेहरोत्रा, प्रह्लाद अग्रवाल, राजेश आनंद, राहुल मेहरोत्रा, भाजपा नेता अजय त्रिपाठी पूर्व पार्षद अनुराग पांडे एवं भारी संख्या में भक्तगण साक्षी हुए |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने