जलालपुर, अंबेडकर नगर।
शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रामलीला कमेटियों की ओर से भी रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया है।सभी जगह भगवान राम के जीवन के जुड़े मुख्य घटनाओं को दर्शाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जलालपुर नगर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रविवार को देर रात्रि में रामलीला के प्रथम दिन संरक्षक पूर्व विधायक सुभाष राय,आलोक बाजोरिया, रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्र आदि की मौजूदगी में समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र ने पदाधिकारियो के साथ भगवान प्रभु श्री राम, मां जानकी, भरत ,लक्ष्मण शत्रुघ्न और हनुमान जी के मुकुट का पूजन किया. गणेश जी की आराधना की. आरती के पश्चात संरक्षक चंद्रिका प्रसाद द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक मंचन देख भाव विभोर रहे। कैलाश में बैठे शिव पार्वती संवाद के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। नारद मुनि की घनघोर तपस्या से देवराज इंद्र भयभीत हो उठे कि कहीं देवर्षि नारद अपने तप के बल से इंद्रपुरी को लेकर अधिकार में न ले लें। इंद्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजा।इस मौके पर मनोज मेहरोत्रा, अरुण कुमार सिंह, अरुण मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, आनंद जायसवाल, अतुल जायसवाल, अनिल वर्मा सुनील गुप्ता, हरि दर्शन राजभर ,रनजय सिंह कृष्ण गोपाल गुप्ता, आशाराम मौर्य,बबलू त्रिपाठी,शीतल सोनी,डेविड गोरे,विक्की गौतम, विकाश निषाद, गणेश मिश्र,दिलीप यादव, रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know