👉 *नगरवासियों को पेंशन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा,वार्डों में लगेगें कैम्प -डीएम श्री अरविन्द सिंह*
👉 *सरकार आपके द्वार थीम के तहत 26 अक्टूबर से वार्डों में लगेगें पेंशन शिविर, रोस्टर जारी*
नगरवासियों को पेंशन सम्बन्धी समस्याओं से जल्द ही निजात मिलने जा रही है। *’’सरकार आपके द्वार’’* थीम के तहत जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने अभिनव प्रयास करते हुए बलरामपुर नगरवासियों की पेंशन समस्याओं के निराकरण के लिए पेंशन कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देशन में सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने कैम्प आयोजन के लिए रोस्टर जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक नगर पालिका परिषद बलरामपुर के वार्डों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि 26 अक्टूबर को वार्ड भगवतीगंज दक्षिणी, भगवतीगंज उत्तरी, विशुनीपुर, नौशहरा चिकनी तथा अधियारी बाग वार्ड में, 27 अक्टूबर को पहलवारा, अचलापुर, नीलबाग, तुलसीपार्क, बस स्टेशन और नई बस्ती वार्ड, 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी, खलवा दक्षिणी, पूरब टोला पूर्वी, पूरब टोला पश्चिमी,, अस्पताल वार्ड पुरैनिया 30 अक्टूबर को नई बाजार उत्तरी, नई बाजार दक्षिणी, पुरैनिया तालाब, सब्जी मण्डी, टेढ़ी बाजार वार्ड में तथा 31 अक्टूबर को गोविन्द बाग, गदुरहवा उत्तरी, गदुरहवा दक्षिणी, पुरानी बाजार तथा बलुहा वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के साथ ही नए आवेदन भी प्राप्त किये जाएगें।
जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने बताया कि पेंशन योजना शिविर के आयोजन से नगरवासियों की पेंशन समस्याएं खत्म होंगी वहीं योजना से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजना से आच्छादित किया जा सकेगा। कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा ईओ नगर पालिका परिषद बलरामपुर को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
*हिंदी संवाद न्यूज़ वी. संघर्ष की रिपोर्ट*
*बलरामपुर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know