पुलिस अधीक्षक गोंडा अब पीड़िता को दिलाएंगे न्याय।

गोंडा - मोतीगंज





गोंडा थाना मोतीगंज के अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला वंदना श्रीवास्तव पत्नी राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम भोरहा  पीड़ित महिला ने गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपने मकान पर कब्जा होने का आरोप लगाया है वही पीड़िता का कहना है कि मेरी सास का एक्सीडेंट हो गया था उन्हें लेकर हम लखनऊ इलाज के लिए गए थे तभी गांव के ही दबंगो के द्वारा मेरा मकान तोड़कर कब्जा कर लिया गया ।पीड़िता ने कई बार शिकायत थाना अध्यक्ष मोतीगंज से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जब पीड़िता अपने सास का इलाज कराकर अपने बनवाए हुए मकान को देखने गई तो वहां दबंगों द्वारा पीड़िता के ससुर व विकलांग देवर को मारा पीटा जिसकी हालत गंभीर देखते हुए आनन फानन में सीएससी धानेपुर लेकर गए जहां  डॉक्टर ने सरकारी जिला अस्पताल रेफर कर दिया पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने एवं अपना मकान खाली करने हेतु गुहार लगाई, वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोतीगंज से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नॉट  रीचेबल बताता रहा इसलिए उनसे नहीं बात हो पाई। इससे यह प्रतीत होता है कि थाना प्रभारी मोतीगंज की मोबाइल नॉट रीचेबल के साथ थाना प्रभारी मोतीगंज की कार्यवाही भी  नॉट रीचेबल है।
गोंडा पुलिस अधीक्षक के पास लगाया न्याय की गुहार।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने