मथुरा।मांट, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर (डॉ.) पल्लवी सिंह एवं मांट तहसील स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. दीन दयाल के निर्देशन में महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता निबंध, क्विज एवं ड्राइंग प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई जिसका परिणाम निम्न प्रकार रहा-
मतदाता जागरूकता ड्राइंग प्रतियोगिता में नीतू बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, रिया बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय, एवं अनामिका बी. एससी. (प्रथम सेमेस्टर) तथा राखी बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर)तृतीय स्थान पर रही. क्विज प्रतियोगिता में नीतू बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, ललिता बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय एवं मोहिनी एवं बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रही. निबंध प्रतियोगिता में नीतू बी.ए. (प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, प्रिया बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय, एवं प्रियंका बी. ए. (प्रथम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रही.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतियोगिता में सफल सभी छात्रों को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) मीनाक्षी वाजपेई ने बधाई दी और समाज में नवीन मतदाताओं के पंजीकरण बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know