सादुल्लाह नगर बलरामपुर 
प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार - प्रथम में प्रधानमंत्री संग मंत्रिमंडल ने लिया शपथग्रहण लेकर बाल-संसद गठित की।
बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि, उनके सीखने के स्तर को बढ़ाने एवं उनमें नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से आज प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार - प्रथम शिक्षा क्षेत्र में बाल-संसद का चुनाव किया गया जिसमें जीते हुए पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को बधाई दी, इसी क्रम मे नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउन्डेशन के अतुल भगत ने भी भाग लिया, स्कूल के प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रवीन कुमार तिवारी, उषा देवी एवं समस्त विद्यालय परिवार की दिशानिर्देश मन्त्रिमण्डल को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया। आज हुए बाल संसद चुनाव में कुल 110 वोट पड़े जिसमें प्रधान मंत्री पद के लिए हुआ मतदान बहुत ही दिलचस्प रहा। प्रधानमंत्री पद का चुनाव त्रिकोणीय और कठिन मुकाबला रहा जिसमें अनमोल गुप्ता और मोहम्मद शाहिद को 30_30 वोट बराबर मिले जबकि अतिशेक यादव को 27 मत प्राप्त हुआ। मत बराबर होने के कारण फैसला सिक्का उछाल कर किया गया जिसमें अनमोल गुप्ता विजयी रहे। छात्र अनमोल गुप्ता प्रधानमंत्री, मोहम्मद शाहिद उप-प्रधानमंत्री, सृष्टि पाण्डेय शिक्षा मंत्री और सपना सोनी स्वछता एवं स्वास्थ मंत्री, दिपांशी पटवा सांस्कृतिक मंत्री बनी।
बाल-तंत्र में लोकतंत्र का उद्देश्य लिए विद्यालय स्तरीय बाल संसद का गठन किया जाना है। जिससे बच्चों की नेतृत्व क्षमता एवं अभिमुखता की कुशलता विकसित हो सके एवं विद्यालय में सामुदायिक सहभागीता को सुनिश्चित किया जा सके। इसी उद्देश्य से भी रेहरा बाजार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम में चुनाव कराया गया। प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक/ अध्यापक के दिशानिर्देश में बैठक कराई जाएगी, जिसका मुद्दा विद्यालय एवं निपुण भारत संबंधित बच्चों के सीखने सिखाने के माहौल को विकसित करना रहेगा। जनपद में जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में और पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से मॉडल स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए एवं समुदाय में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा बच्चों में नेतृत्व एवं तार्किकता आधारित सोच को विकसित करने के उद्देश्य से बाल संसद का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्वेच्छा से उम्मीदवार का चयन कर, नामित पर्चा द्वारा चयन एवं प्रचार-प्रसार करने पश्चात चयनित तिथी को ई. वी. एम. ऐप द्वारा चुनाव कराया गया।
 जिससे बच्चों में वोट एवं मतदान के प्रति जागरूकता को भी सुनिश्चित किया जा सके और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सके।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने