राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।तराश मंदिर क्षेत्र स्थित नित्यानंद आश्रम में श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क सामग्री वितरण समारोह का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं प्रख्यात भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत 1000 से भी अधिक निर्धन व निराश्रित महिला-पुरुषों को दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं व खाद्यान्न सामग्री आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।समारोह का शुभारंभ बैकुंठवासी भागवताचार्य श्रीहरि कौशल महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल ने कहा कि पूज्य सदगुरुदेव बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज धर्म व अध्यात्म के अलावा समाज एवं दीन-दुखियों की सेवा में भी पूर्णतः समर्पित थे।इनके सेवा कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा नारायण की सेवा करने के समान होती है।आज श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सामग्री वितरण समारोह का आयोजन भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के पावन सानिध्य किया गया है, हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मुदिता शर्मा एवं धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज श्रीमद्भागवत के प्रकांड विद्वान एवं पुष्टिमार्ग संप्रदाय के परम उपासक थे।उन्होंने बहुत ही कम उम्र में श्रीमद्भागवत, रामायण एवं अन्य धर्म ग्रंथों का अध्ययन करके विश्वभर में वैदिक सनातन संस्कृति का उच्च स्तर पर प्रचार-प्रसार किया।
इस अवसर पर समारोह वितरण समारोह के विशेष सहयोगी विकास माहेश्वरी, अजय सिंघल(दिल्ली), भागवताचार्य हरिहर मुद्गल, प्रमुख समाजसेवी संजय पाराशर, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, , हरिउत्सव कृष्ण, श्रीमती शालिनी पाराशर, मंजू शर्मा, नीलम गोस्वामी, श्वेता बंसल, प्रदीप अग्रवाल, उत्कर्ष देवांग, ममता, कृष्णा, पण्डित रामविलास, पण्डित सीताराम, पण्डित कुश शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने