मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज़ हुई एलबीडब्ल्यू, क्रिकेट विश्वकप के बीच इसे दर्शकों ने जमकर सराहा ।
पूरे भारत मे आजकल क्रिकेट का बुखार हर किसी पर जमकर छाया हुआ है, देश मे वैसे भी किसी अन्य स्पोर्ट्स के मुक़ाबले में क्रिकेट को लोग हद से अधिक पसंद करते हैं , ऐसे में इसी क्रिकेट की दीवानगी के बीच मास्क टीवी ओटीटी पर लव बिफोर वेडिंग ( LBW ) नाम से एक रोमकॉम वेबसिरिज रिलीज़ हुई है । रीलीजिंग के साथ ही इस वेबसिरिज ने दर्शकों के बीच अच्छा खासा पैठ बना लिया है और जमकर चारो ओर इस वेबसिरिज कि सराहना हो रही है । फिल्मी क्रिटिक से लेकर आम दर्शकों के बीच इस सीरीज ने अच्छा बज क्रिएट किया हुआ है और इसके कन्टेन्ट को लेकर लोग सीरीज को बेहद पसंद भी कर रहे हैं । इस सीरीज में रिश्तों के बीच किस तरह का सामंजस्य होना चाहिए वही दर्शाया गया है । यह काफी बेहतर ढंग से दिखाया गया है कि रिश्तों में प्यार शादी के बाद ही नहीं होती बल्कि प्यार अगर मुकम्मल हो तो उसे शादी में भी बदलकर उसे एक बेहतर रूप दिया जा सकता है । हास्य और मनोरंजन से परिपूर्ण इस सीरीज में प्यार मोहब्बत के साथ हास्य का बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है ।
एलबीडब्ल्यू के निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट ने बताया कि वे लोग काफी समय से ऐसे हास्य और मनोरंजन से भरपूर कन्टेन्ट तलाश रहे थे ऐसे में जब इस कन्टेन्ट को उनके सामने रखा गया तो प्लॉट सुनकर ही हमने इसे बनाने को लेकर हामी भर दिया । और आज दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर हमें अपने फ़ैसले पर गर्व हो रहा है । इसमें सभी कलाकारों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है । रोमांस को हास्य के साथ परोसना हमारे लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन कॉमिक टाइमिंग और उम्दा परफॉर्मेंस देकर कलाकारों ने इसे काफी सहज बना दिया । हर कलाकार ने अपने किरदार को उसके मिज़ाज के अनुरूप उतारा है । मास्क टीवी ओरिजिनल के तहत बने इस एलबीडब्ल्यू के निर्देशक ऋषील जोशी हैं , ऋषील जोशी इसके पहले कई बड़े बड़े टीवी शो का निर्देशन और लेखन कर चुके हैं । इस रोमकॉम सीरीज के बारे में उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि यह विषय उनके दिल के बेहद करीब था । इसकी सफलता से वे अभिभूत हैं ।
एलबीडब्ल्यू के कलाकारों में ख़ुशी शाह, रागी जानी,भरत चावड़ा, चेतन दहिया, पौरवी जोशी,सोनाली लेसे देसाई और एकता बचवानी जैसे प्रतिभाशाली और समर्पित कलाकारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा है । यह जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know