जौनपुर। किसान रबी फसल की बुआई की तैयारियों में जुटे

जौनपुर। लौटते मानसून की बारिश के पूरी होने चुकने की कयास लगाकर मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रबी की फसलों की बुआई की तैयारियों में किसान जुट गए हैं। सबेरे से ही गांवों में ट्रैक्टर कल्टीवेटर और रोटावेटर बांध कर भागते दौड़ते नजर आने लगे हैं। 

इस वर्ष बहुत अधिक बारिश नहीं हुई जिस कारण खेत जल्दी पक गए हैं और उनकी जुताई शुरू हो गई है। कुछ लोग तो सरसो की बुआई इसी नमी पर कर रहे हैं और कुछ लोग जुताई के बाद खेतों में पलेवा देने के बाद बुआई शुरू करेंगे। चना, मटर, अलसी आदि की भी बुआई पलेवा देने के बाद शुरू करेंगे। स्थानीय बाजारों मीरगंज, जंघई, गरियांव, सरायबीका, मधुपुर, बंधवा, सुजानगंज तथा मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बे में आलू की अगेती किस्मों को बुआई के लिए बाजारों में उतार दिया गया है। इन बाजारों में गोभी, टमाटर, मिर्च,बैगन आदि के पौधों की बिक्री नर्सरी डालने वाले शुरू कर दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में इन पौधों को रोपने के लिए किसान खरीदारी करके ले जा रहे हैं। इसके अलावा खेतों में पालक,मूली, मेथी, धनिया आदि की बुआई शुरू हो गई है। इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान शैलेंद्र सिंह कहते हैं कि अंधाधुंध रासायनिक खादों का प्रयोग करने से बाज़ारू सब्जियों में पहले जैसी गुणवत्ता और स्वाद नहीं रहा ऐसे में शहरों में भले न सम्भव हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को अपने घरों के आसपास के खेतों में घेराबंदी करके या अहाते में अपनी जरूरत की सब्जियों को उगाने का प्रयास करना चाहिए। यह स्वाद और सेहत दोनों के लिए सही रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने