जौनपुर। स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर हुआ भव्य जागरण व भंडारे का आयोजन
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के खदेरनगंज बाजार स्थित शिव मंदिर का भव्य 50 वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजाया गया। श्रद्धालु देर रात तक दर्शन पूजन करते रहे। शुक्रवार सुबह से सांध्य तक तक हरि कीर्तन के पश्चात भजन संध्या व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।
शिव मंदिर पुजारी ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 50 वर्ष पूर्व स्वर्गीय डा. राम जी लाल विशारद व डा. आशा देवी के कर कमलों द्वारा हुआ था। भंडारे में आस पास क्षेत्रो के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक अभिषेक मयंक ने "बम बम बोल रहा है काशी" गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक कलाकार निलेश एंड कंपनी ने एक से एक भजन सुना कर श्रोताओं को भाव- विभोर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ खजड़ी सम्राट सत्य प्रकाश गुप्त"मुन्ना" व समाजसेवी विक्रम कुमार गुप्त ने गायक कलाकार को स्मृति चिन्ह व चुनरी ओढ़ाकर किया।
सभी आगंतुओं का स्वागत समाजसेवी विक्रम कुमार गुप्त व विक्रांत कुमार गुप्त ने और आभार डा. विजय प्रकाश गुप्त ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता व कुंवर शेखर गुप्त ने किया। इस मौके पर श्रवण गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सुजीत गुप्ता, राजीव गुप्ता, राहुल गुप्ता , प्रज्जवल वैश्य, शाल्वी वैश्य एंव शिवांसी वैश्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा.अंजना सिंह, रमेश सिंह, अभिनेता पप्पू यादव, दीपक गुप्ता, कृष्णकुमार सेठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.उत्तम गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ला, जनरल सर्जन डा. पवन चौरसिया, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह डब्बू, प्रधानाचार्य पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, शिव शंकर साहनी, राजू गुप्ता, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, मोती यादव,गोपाल श्रीवास्तव , वन्देश सिंह व संपादक संतोष सोनी उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know