स्वयं सहायता समूह की मीटिंग में किसानों को जिला गन्ना अधिकारी ने किया जागरूक

 *मनकापुर ब्लॉक संवाददाता एसपी उपाध्याय उर्फ दीपू उपाध्याय*
मनकापुर गोंडा।। जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि जो किसान गन्ने की बुवाई मार्च से अप्रैल  तक करना चाहते हैं ।  ऐसे  किसान गन्ने कापौधा लेकर जाएं ।  फसल तैयार होने के बाद खेत खाली होने पर उसमें पौध की रोपाई कर दें, जिससे किसानों को दोहरा मुनाफा होगा। जिला गन्ना अधिकारी प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह करनीपुर में आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जरूरी है कि क्षेत्र के अनुसार बीज के किस्म का चयन करें। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के महाप्रबंधक एनके दुबे ने बताया कि प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह के पास में सीओएलके 15466, सीओएलके 14201, सीओएस 13235, सीओएस17231 के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसकी जानकारी बराबर किसानों को दी जा रही है मिल के कर्मचारी भी जानकारी  देने के लिए लगाए गए हैं।  कार्यक्रम को जयप्रकाश पांडेय, वरिष्ठ गणना अधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा और लवकुश दुबे ने संबोधित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने