संवाददाता रणजीत जीनगर

आबूरोड:- एकल अभियान संगठन की कार्यकर्ता व आचार्य बैठक आकराभट्टा स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में   जगदीश रावल पूर्व भाग अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष वनांचल शिक्षा समिति और मीना अग्रवाल ,महिला समिति भाग अध्यक्ष जोधपुर का आतिथ्य रहा।जगदीश रावल द्वारा आचार्य और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए समाज में जागरुकता, आदर्श आचार संहिता का पालन, शिक्षा, चिकित्सा, संवैधानिक अधिकार आदि विषयक सजग रहने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित 65 आचार्य व कार्यकर्ताओं को मतदान करने और मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग करने की शपथ दिलवाई गई। महिला समिति की मीना अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण, महिला मतदान, बालिका शिक्षा, पंचमुखी शिक्षा और एकल विद्यालय को संगठन पद्धति से गुणवत्तापूर्ण चलाने का सम्बलन प्रदान किया। 
बैठक और मतदाता शपथ कार्यक्रम में जगदीश रावल, मीना अग्रवाल, अंचल और संच के कार्यकर्ता, संच मानपुर, अचपुरा, सियावा और देलदर के आचार्य भाई - बहनें उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने