बलरामपुर। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना से बच्चों को सुरक्षा दी जा रही है। इस योजना के तहत कार्यालय विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में ब्लाॅक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी/प्र० संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई बलरामपुर ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण पर कार्य करती है, जिसमें देख-रेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट बलरामपुर में स्थिति बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है तथा विधि विवादित किशोरों के सम्बन्ध में किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है, साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना, जिसके अन्तर्गत पात्रों को रू०-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ’सामान्य’ के अन्तर्गत पात्रों को रू0 - 2500 /- प्रतिमाह एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
बैठक में ग्राम स्तर पर समिति को क्रियाशील कर बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की भी अपेक्षा की गयी तथा वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन फार्म भराये जाने की अपेक्षा की गयी। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों/1098 चाइल्ड लाइन या सम्बन्धित थाने पर सूचना दी जाए तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में प्रवेश/नामांकन कराये जाए। क्षेत्र में परित्यक्त नवजात शिशुओं के लावारिस मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस/बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण इकाई/1098 चाइल्ड लाइन/डायल 112 इत्यादि को सूचित किया जाये ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर मा० ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमन्त जायसवाल, प्रतिनिधि बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज, हसरत जहाँ, ए0डी०ओ० एस० डी०टी०, श्रीदत्तगंज, आनन्द बाबू प्रतिनिधि बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, सुनील यादव, उ0नि० थाना - श्रीदत्तगंज, आ० विवेक त्रिपाठी थाना - श्रीदत्तगंज, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीदत्तगंज, डॉ० अनुराग पाण्डेय, शाश्वत सेवार्थ समिति, अध्यक्ष, योगेश तिवारी, अशेष सेवा संस्थान, समीर श्रीवास्तव, सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर उपस्थित रहे ।
*हिंदी संवाद न्यूज़ से वी. संघर्ष की रिपोर्ट* बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know