उतरौला बलरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग अंतर्गत विगत दिनों  24 अक्टूबर 2023 को प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किये जाने से क्षुब्द होकर नव निर्मित थाने के सामने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर अपने आप को आग के हवाले कर दिया था। जिससे मृतक राम बुझारत  गम्भीर रूप से जल गया था।
और स्थानीय लोगों के प्रयास व पुलिस के सहयोग से उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में लाया गया था, जिससे गम्भीर अवस्था को देखते हुए डाक्टरो ने जिला चिकित्सालय व लखनऊ चिकित्सालय को भेज दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान राम बुझारत पुत्र किन्नू की  30 अक्टूबर 2023 को मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया, और वही क्षेत्र में सन्नाटा भी छा गया। तत्वपश्चात आज दिनांक 30/10/23 को अपने भाई के मृत्यु की सूचना मिलने के पश्चात मृतक के भाई राम उजागर ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को पांच व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के मांग को लेकर घटना की विस्तृत तहरीर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भू खण्ड संख्या 237 इ, रकबा,   1270 हे, स्थित ग्राम गैडास बुजुर्ग का सहखाते दार संक्रमणीय भूमि धर है। तथा स्थल पर काबिज व दाखिल है। विपक्षी गण प्रार्थी की भू खण्ड संख्या  237 में जबरन कब्जा कर लिया था। मृतक ने विपक्षी गणों से अवैध  कब्जा को हटाने के लिए उतरौला तहसील के एस डी यम तहसीलदार व पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इससे क्षुब्ध होकर हमारे भाई राम बुझारत ने नव निर्माणधीन थाने पर  24 अक्टूबर 23 को समय करीब  10 बजे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर अपने को आग  के हवाले कर दिया। जिससे पचास प्रतिशत शरीर जल गई।और हालत नाजूक होने पर सरकारी अस्पताल उतरौला से जिला अस्पताल से लखनऊ इलाज़ करने के लिए भेज दिया। काफी इलाज होने के दौरान  30 अक्टूबर  23 को सुबह लगभग 9 बजे भाई की मृत्यु हो गई। विपक्षी गण संख्या एक स्थानीय भू माफिया है जो कि  दिनेश पटेल लेखपाल होने के साथ साथ जमीनों को भी हड़पने का काम करता है।
 वहीं पर उसके सहयोगी राजेश वर्मा व राकेश वर्मा पुत्र गण बुध राम वर्मा निवासी गण नानकारी गैडास बुजुर्ग, व डाक्टर वारिस पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी गैडास बुजुर्ग, तफज्जुल पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम भरथापुर थाना गैडास बुजुर्ग बलरामपुर इन विपक्षी गणों पर मुकदमा पंजीकृत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने