जौनपुर। मनाई गई पूर्व सांसद स्व. कमला प्रसाद सिंह की 89वां जयंती

बदलापुर,जौनपुर। थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित श्री बजरंग इंटर कॉलेज के संस्थापक व पूर्व सांसद स्व. कमला प्रसाद सिंह की 89वीं जयंती मनाई गई। इस दरम्यान कालेज के स्टाफ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने कहा कि कमला प्रसाद सिंह 1985 में जौनपुर सदर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे। दो बार विधायक और एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। उन्हें जौनपुर के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं से उनके करीबी रिश्ते थे। 

बदलापुर क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में दस अक्तूबर को जन्मे स्व. कमला प्रसाद सिंह जौनपुर शहर के हुसैनाबाद मोहल्ले में रहते थे। पहली बार वह 1977 में जौनपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 1980 में वह इसी सीट से दोबारा विधायक रहे। 1985 में सदर लोकसभा सीट से चुनकर संसद में पहुंचे। रोजगार परक कताई मिल की नींव उन्होंने ही रखी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्थापना के समय उनका खास योगदान था। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर बड़े बाबू कमला प्रसाद तिवारी, राम सागर सिंह, शशिभूषण मिश्र, मयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्र, संजय कुमार तिवारी, अशोक तिवारी, संजय कुमार चतुर्वेदी, शेर बहादुर मौर्य, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अजीत प्रताप सिंह, स्वतन्त्र कुमार शुक्ल, अतुल कुमार, अनिल उपाध्याय, प्रज्ञा मिश्रा, दीपिका पाण्डेय व चन्द्रमा देवी, संतोष कुमार चतुर्वेदी व प्रधान लिपिक सन्तोष कुमार तिवारी आदि सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने