उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में ईंट से और धारदार हथियार से काट-काट कर 6 लोगों की हत्या कर दी गई, जानकी एक 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अफसरों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की है.
पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. सोमवार सुबह 8.30 बजे के करीब दोनों परिवारों में फिर विवाद शुरू हु गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे, धारदार हथियार और बंदूकें निकल आईं. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग और धारदार हथिया से हमलावर हो गए. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. एक पक्ष के गृह स्वामी, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की मौत हुई है, दूसरे पक्ष से एक पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया. डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे. कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. फिलहाल, मौके पर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.

*मुख्यमंत्री ने जताया दुःख*
देवरिया में हुए खूनी संघर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया. उन्होंने कहा, ‘जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्टर - अफरोज अहमद

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने