थाना नौतनवां पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा 54 बोरी चावल, 08 अदद साइकिल व 01 अदद मोटर साइकिल किया गया बरामद
Oct 15, 2023
महराजगंज डा० कौस्तुभ द्वारा जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रो से नेपाल राष्ट्र मे हो रहे तस्करी के रोक थाम के कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह के पर्यवेक्षण में तस्करी पर रोकथाम हेतु एसएसबी से समन्वय स्थापित कर थाना नौतनवां पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम लगायी गयी थी। सूचना प्राप्त थी कि भोर मे साइकिल व मोटर साइकिल से तस्करी का सामान लिखियहवा घाट से होकर भारत से नेपाल की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना नौतनवा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14.10.2023 को साइकिल व मोटर साइकिल से तस्करी कर ले जाये जा रहे 54 बोरी चावल तथा तस्करी मे इस्तेमाल 08 अदद साइकिल व 01 अदद मोटर साइकिल को बरामद किया गया ।तस्कर समान छोड़ कर नेपाल राष्ट्र की तरफ फरार हो गये। एक तस्कर को पकड़ा गया। बरामद शुदा माल व पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधि० में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
*अभियुक्त का नाम व पता*- संदीप पुत्र भागू चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी खजानी थाना ठरकी
जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय* लिखियहवा घाट दिनांक 14.10.2023समयः- 05.42 बजे
*बरामदगी*- 54 बोरी चावल, 08 अदद साइकिल व 01 अदद मोटर साइकिल
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस व एसएसबी टीम*
1. उ0नि0 धीरज कुमार थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
2. हे0का0 दीपक यादव
3. सहायक उ0नि0 संकल्प शर्मा (एसएसबी)
4.हे०का० राकेश कुमार राय (एसएसबी)
5. हे0क0 आर डेनिस (एसएसबी)
6. का0 संतोष कुमार सिंह(एसएसबी)
7. का०सुन्दर राव (एसएसबी)
8.का0 देवेन्द्र देशमुख (एसएसबी)
रिपोर्टर शैलेंद्र वर्मा
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश हेड
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know