उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा जनपद गोंडा में मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 का किया गया शुभारंभ-*
*पुलिस अधीक्षक ने आगामी नवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष मिशन शक्ति अभियान के तहत पिंक स्कूटी दस्ता को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-*
*मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के तहत थाना कौड़िया की महिला हेल्प डेस्क द्वारा पति-पत्नी के विवाद को सुलह समझौता कराकर एक साथ रहने को किया राजी-*
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
आज दिनांक 14.10.2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद गोंडा में मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी देवीपाटन ए0पी0 सिंह व जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने मिशन-शक्ति-अभियान-फेज 4.0 के तहत बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त व जागरूक बनाने, विभिन्न महिला संबंधी हेल्प लाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पिंक/महिला स्कूटी रैली को शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर वेंकटाचार्य क्लब तक रवाना किया। तत्पश्चात समस्त अधिकारियों द्वारा एन0आई0सी0 मीटिंग हाल में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लाइव प्रसारण को सुना गया। इसी तरह जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लाइव प्रसारण को सुना गया। तत्पश्चात माननीय विधायक रमापति शास्त्री, आयुक्त देवीपाटन मंडल, डी0आई0जी0 देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी व एस0पी0 गोण्डा द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्कूली बच्चो व एन0जी0ओ0 कर्मचारियों संग वेक्टाचार्य क्लब में बच्चों द्वारा ताइक्वांडो की प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों में अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों को हरहाल में शिक्षित करना आवश्यक है ताकि वो किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता है फिर भी इन्हे और स्वावलम्बी बनाने हेतु इनमें नेतृत्व की भावना जागृत किया जाना अति आवश्यक है यदि बेटियों में नेतृत्व की भावना जागृत हो गयी तो वह शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत व स्वावलम्बी बन सकेगी। इसके साथ ही ये भी बताया कि हमें बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए उन्हे भी लड़को की तरह शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना चाहिए। पिंक स्कूटी दस्ता जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कन्याओं, बालिकाओं/महिलाओ को जागरूक करेगी। यह दस्ता महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति अभियान से जनपद गोंडा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहां की मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु थानों पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण मौके पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्यों को सुन कर निस्तारण करेंगें। थानों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन कर विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 14.10.2023 को थाना कौड़िया की महिला हेल्प डेस्क में तैनात हेड का0 राकेश यादव व म0आ0 अर्जना देवी द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समझा-बुझा कर एक साथ रहने को राजी कराया गया। पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे का मुहं मीठा कराया गया तथा पत्नी खुशी-खुशी अपने पति के साथ ससुराल चली गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know