राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन। गोविन्द बाग स्थित प्राचीन मीराबाई मंदिर में मंदिर के पूर्व सेवायत गोलोकवासी आचार्य प्रद्युम्न प्रताप सिंह की सदप्रेरणा से त्रिदिवसीय रास पूणो महोत्सव 27 से 29 अक्टूबर 2023 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव का शुभारंभ 27 अक्टूबर को प्रातः ठाकुर विग्रह के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाएगा।तत्पश्चात सायं 5 बजे ठाकुरजी के श्वेत पोषक में दिव्य दर्शन होंगे।
28 अक्टूबर को प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक भक्तिमती मीराबाई का जन्मोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा।साथ ही मंगल बधाई गायन किया जाएगा।29 अक्टूबर को सायं 5 बजे से सुमधुर भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात भजन गायक ठाकुर मोहित भैया संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।इसके अलावा प्रख्यात सितार वादक रत्नलेखा देवी दासी सितार वादन की प्रस्तुति देंगी।साथ ही आशीष सिंह (नृत्यमंजरी दास) भी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
मंदिर के सेवायत आचार्य रूद्र प्रताप सिंह ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने