स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे विगत तीन दिनों से चल रही 25वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक रैली का आज सकुशल समापन हुआ
वहीँ सांसांस्कृतिक कार्यकर्मो मे रामशंकर भारतीय विद्यालय मथुरा का दबदबा बना.
विगत तीन दिनों से चल रहे एथलेटिक्स रैली मे 100,200,400,600,800,1500,3000,50000मीटर की दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद त्रिकूद, भाला फेंक, गोला फेंक, तारगोला फेंक, चक्का फेंक बालक बालिका वर्ग मे आयोजित हुआ जिसमे एजी हाशमी इंटर कॉलेज सहदुलानगर 165अंकों के साथ ओवर आल चैपियन बना।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गायन,वादन, प्रहसन, अंत्याक्षरी, सोलो, नाटक सहित कई विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे एजी हाशमी इंटरकालेज बालिका वर्ग वहीँ रामशंकर भारतीय इंटर कॉलेज बालक वर्ग मे चैपियन रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 11अक्टूबर को जिलाधिकारी अरविन्द सिँह ने किया था वहीँ आज समापन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल रहे।
आज के अतिथि के स्वागत मे सरदार बल्ल्भ भाई इंटर कॉलेज गालिबपुर की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीँ एम पी पी इंटरकॉलेज के आशीष ने एक राधा कृष्ण नृत्य से समा बाँध दिया।
मुख्य अतिथि अतिथि ने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देने की बात कही कहा की खेल के क्षेत्र मे आज अपार संभावनायें हैँ हार को भूलते हुए जीत की तैयारी आज से शुरू कर दें।
विशिष्ट अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा की हमारी सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है.। सभी प्रतिभागियो को बधाई जीत हार जीवन के दो पहलु हैँ स्कूलों मे सहगामी क्रिया कलापों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
वहीँ कार्यक्रम अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की स्कूलों मे शारीरिक क्रियाक्लापों को बढ़ावा देने के लिए इस साल पहले से वार्षिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमे खेलकूद को भी स्थान दिया गया है। विजेताओं को बधाई और हारने वालों को और बेहतर करने की सीख।
इस दौरान डा चन्दन पाण्डेय प्रधानाचार्य एम पी पी राकेश सिँह, बसंत लाल इका अशोक पाण्डेय, मनीराम तिवारी, रीता चौधरी, साधना पाण्डेय, रेखा देवी, अबुल हाशिम खान, भगवती प्रसाद शुक्ला शिक्षक संघ अध्यक्ष, के पी यादव, हरी प्रकाश वर्मा सहित व्यायाम शिक्षक मो सुहेल, नसीम अहमद, नवीन पाल, सईद अहमद, मदन लाल, अर्पण पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, उमेश तिवारी, सूर्यवंश नापित, संजय यादव, शारदा प्रसाद यादव,उमेश कुमार, कांति,रश्मि सिँह, अंशु वर्मा,उमेश चौधरी, वीरेंद्र यादव, विनय मिश्रा, जुगेश यादव, स्मिता पाठक,राजेश श्रीवास्तव, शाहिद अली सहित सैकड़ों प्रतिभागी और शिक्षक उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know