राजकुमार गुप्ता 
गोवर्धन।श्री गिरिराज टहलती में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग गोवर्धन मे श्री चैतन्य गौडीय मठ के सेवकवृन्दो के द्वारा नित्य नि:शुल्क प्रसाद सेवा प्रारम्भ हुई है।।जिसमे चैतन्य गौडीय मठो के वर्तमान आचार्य श्री भक्ति विचार विष्णुमहाराज ने बताया की जब भगवान के प्रसाद को  मनुष्य जीव ग्रहण करता है तो उसके शरीर से पाप नष्ट हो जाते है और वो भव सागर से पार हो जाता है भगवान को अर्पित किए हुए प्रसाद को महा प्रसाद कहते है। गौडीय मठ वही विष्णुकांत भरद्वाज बृजवासी भैया ने कहा की जब भगवान की और गुरूवरो की कृपा होती है तब हमे प्रसाद पाने को मिलता है वैष्णव जन प्रसाद को पाकर बङे ही प्रसन्न होते है,अंशुल प्रभु जी ने बताया की गुरूदेव और गिरिराज जी की कृपा से ये महा प्रसाद की सेवा निरंतर चलती रहेगीऔर नित्य निशुल्क रहेगी।प्रसाद सेवा वितरण करने में ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल मिश्रा, घनश्याम दास,गजाधर प्रभु ,हर्ष अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने