22 ग्राम स्मैक के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया गिरफ्तार
बहराइच।
भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी शक्ति सिंह ठाकुर कार्यवाहक कमांडेन्ट 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में, उप निरीक्षक सामान्य परवेश कुमार एवं उप निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस टीम मोतीपुर के साथ संयुक्त गश्ती दल द्वारा सूत्रों द्वारा मिली सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ 665/10 से लगभग 800 मीटर पहले भारत की तरफ गश्ती के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भारत से नेपाल जाते देखा गया, व्यक्ति गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसको गश्ती दल ने दौड़ कर पकड़ लिया व जांच करने पर उसके पास से 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) को पाया गया, पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम जीवन सुनार पुत्र चन्द्र बहादुर उम्र 31 वर्ष निवासी बर्दिया नेपाल बताया गया, पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know