ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) 2.0 एप्लीकेशन का प्रशिक्षण सम्पन्न

ईवीएम एवं वीवीपैट की गुणवत्तापरक एफएलसी पर दिया जाय ध्यान-मुख्य निर्वाचन अधिकारी 

लखनऊ: दिनांक: 31 अक्टूबर, 2023

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में आयोजित ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्विघ्न व निर्विवाद निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट की गुणवत्तापरक फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कराये जाने पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने ईवीएम से सम्बन्धित कार्यों के निस्तारण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं समय-समय पर निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

प्रदेश के सभी जनपदों के 02-02 तकनीकी कार्मिकों के साथ ही जनपद स्तरीय ईवीएम नोडल अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये विकसित किये गये ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) 2.0 एप्लीकेशन का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ईवीएम एवं वीवीपैट के संदर्भ में संचालित ईएमएस सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित 08 स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भी प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का निवारण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट से सम्बन्धित विभिन्न आयामों यथा एफएलसी, ईवीएम का प्रथम रैण्डमाइजेशन, प्रशिक्षण एवं जागरूकता, ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन, मतदान एवं मतगणना के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार विनीत तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह भी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र-प्रदीप कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने