जौनपुर। 1.71 लाख की राइस मिल बेचने के नाम पर ठगी का आरोप
खुटहन, जौनपुर। फेसबुक पर पुरानी राइस मिल बेचने का विज्ञापन देख आजमगढ़ जिले से खुटहन के शेखपुर सुतौली गांव आया ब्यक्ति कथित विक्रेता को 1.71 लाख नकदी देने के बाद भी उसे मशीन नहीं मिल सकी। उसने उक्त विक्रेता के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आजमगढ़ जिले के कंधारपुर थाना क्षेत्र के मुर्रा मकबूलपुर गांव निवासी आशीष यादव ने फेसबुक पर चल रहे राइस मिल बेचने का विज्ञापन देख वह स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव निवासी कथित विक्रेता राकेश यादव पुत्र तिलकधारी के घर पहुंच गया। आरोप है कि वह बीते बुधवार को राइस मिल का दाम तय कर राकेश को एक लाख इकहत्तर हजार रुपए नकद दे दिया। पैसे लेने के बाद राकेश ने कहा कि हम अपने ट्रैक्टर से राइस मिल को आजमगढ़ पहुंचा देंगे। तीन दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचाए। आरोप है कि घर जाने पर वह मिलते नहीं। फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know