उतरौला बलरामपुर थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम अशरफ नगर मुरावन डीह पन्नापुर में स्थित पारसा सज्जिन हमीदुन निशा के आस्ताने पर चौथा दो दिवसीय सालाना उर्स ए मुक़द्दस का आयोजन  16 अक्टूबर दिन सोमवार से लेकर 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को संपन्न होगा।
 दो-दिवसीय उर्स ए मुक़द्दस की सरपरस्ती में सैय्यद मौलाना मुफ्ती रिजवान रिजवान मियां की शदारत में सूफी मोहम्मद सरफुद्दीन हिमायत बैतुल्लाह मुशाहिदी इनायत मुफ्ती रिजवान हैदर हनफी व निगरानी में मोहम्मद नासिर कादरी की रहेगी।
पहले दिन सोमवार को बाद नमाजे ए अशर के बाद उनके आस्ताने पर चादर पोशी की जायेगी।बाद नमाजे ईशा के बाद तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मौलाना मुस्तकीम रजवी, मौलाना मुलाजिम रजा मिस्बाही, मोहम्मद नफीस रजा निजामी व रहीम रजा अपना अपना नातिया कलाम पेश करेंगे। दूसरे दिन मंगलवार को फजर की नमाज के बाद आस्ताने पर संदल उठने के बाद गुस्ल का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके बाद कुरानखानी होगी। इसी दिन सुबह दस बजे के बाद पुनः तकरीर भी होगी। जिसमें उलमाऐ कराम खिताब करेंगे।जोहर नमाज़ के बाद कुल शरीफ़ व लंगरे गौसिया का आयोजन होगा। उसके बाद दुआ सलातो सलाम होने के बाद उर्स ए मुक़द्दस का समापन किया जायेगा। सज्जादा नशीन सूफी सरफुद्दीन खान ने उर्स ए मुक़द्दस हज्जिन हमीदुन निशा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम अशरफ नगर मुरावनगांव पन्नापुर में स्थित पारसा हज्जिन हमीदुननिशा के आस्ताने पर चौथा, दो दिवसीय सालाना उर्स ए मुकद्दस का आयोजन 16 अक्टूबर सोमवार से होकर 17 अक्टूबर मंगलवार को संपन्न होगा। दो दिवसीय उर्स ए मुकद्दस की सरपरस्ती सैयद रिजवान मियां, सदारत सूफी मोहम्मद सरफुद्दीन, हिमायत बैतुल्लाह मुशाहिदी, इनायत मुफ्ती रियाज हैदर हनफी व निगरानी मोहम्मद नासिर कादरी की रहेगी। पहले दिन सोमवार को बाद नमाज ए असर आस्ताने पर चादरपोशी व गुलपोशी की जाएगी। बाद नमाज ए मगरिब तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन होगा जिसमें मौलाना मुस्तकीम रज़वी, मौलाना मुलाजिम रज़ा मिस्बाही, कारी नियाज अहमद खिताब करेंगे। नातख्वां सोहेल जफराबादी, मौलाना मोहम्मद हुसैन मिस्बाही, मोहम्मद नफीस रज़ा निजामी व रहीम रज़ा अपना नातिया कलाम पेश करेंगे। दूसरे दिन मंगलवार को फजर की नमाज़ के बाद आस्ताने पर संदल उठेगा फिर गुस्ल दिया जाएगा। इसके बाद कुरानखानी होगी। इसी दिन सुबह दस बजे के बाद पुनः तकरीर होगी जिसमें उलमाए कराम खिताब करेंगे।
जोहर की नमाज के बाद कुल शरीफ व लंगरे गौसिया का आयोजन होगा। दुआ व सलातो सलाम के बाद उर्स ए मुकद्दस का समापन किया जाएगा। सज्जादा नशीन सूफी सरफुद्दीन खान ने उर्स ए मुकद्दस हज्जिन हमीदुननिशा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने