विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट
छात्रों को दिये तनाव प्रबंधन एवं समय प्रबंधन के गुर-वर्कशाप दिनांक 16.10.2023
इंस्टीट्यूट अफ मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी, गोमती नगर, लखनऊ में दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला “ तनाव प्रबंधन एवं समय प्रबंधन “ का आयोजन किया गया
जिसमें श्री आशुतोष द्विवेदी आई0ए0एस0, अधिकारी जिला विकास परिषद, मुजफ्फरपुर, बिहार को आमंत्रित किया गया, जिन्होने छात्रों को व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, एवं पढ़ाई अथवा कार्य के दौरान आने वाली दिमागी परेशानियों से खुद को शान्त रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिये। श्री द्विवेदी ने छात्रों को प्रबंधन की वास्तविक कार्यशैली में होने वाले तनाव और उसके प्रभाव से अवगत कराया तथा उसके निवारण हेतु महत्वपूर्ण टिप्स साझा किये। संस्थान के छात्रों ने बड़े ध्यान से श्री द्विवेदी जी को सुना और विभिन्न पहलुओं पर संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कराया।
संस्थान के प्लेसमेंट आफीसर श्री सादान नोमानी ने छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के लिए तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन दिया और बताया कि किस तरह से अपनी नियमित आदतों में थोड़ा बहुत बदलाव करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
उक्त कार्यशाला में उपस्थित संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल जी द्वारा छात्रों को उपलब्ध करायी गयी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कार्यशाला में उपस्थित सभी वक्ताओं को उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य समय एवं ज्ञान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही छात्रों जीवन में संस्थान के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि जो छात्र नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहते हैं उन्हे पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षणोत्तर गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास में लाभ मिलता है। संस्थान छात्र हित में नियमित रूप से नयी-नयी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के कौशल को बढ़ाने हेतु कार्य कर रहा है।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रबंधन कौशल और अपने जीवन में तनाव को कम करने के साथ वास्तविक कामकाज में आने वाली कठिनाईयों को परख कर दूर करने और अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए पे्ररित करना था।
इस कार्यशाला में छात्रों ने सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने जीवन शैली में अपनाने का संकल्प लिया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला का संचालन संस्थान के फैकल्टी सदस्य मो0 साकिब सुरूर, समीर जैदी, श्रीमती शिल्पिका पाण्डेय, अनिल तिवारी, डाॅ0 सोनम जैन, एवं सादान नोमानी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know