जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को कालीखोह, अष्टभुजा एवं विंध्य कॉरिडोर के विंध्याचल मंदिर परिसर, पक्का घाट मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग व अन्य जगहों की निरीक्षण किया। इस दौरान कॉरिडोर में निर्माण कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों को उन्होंने 14 अक्तूबर से पहले कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नवरात्र मेला 14-15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। उसके पहले कार्य पूरे करायें।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को गंदा करने वाले पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। कालीखोह मार्ग पर जन सुविधाएं एवं आध्यात्मिक गैलरी, डबल स्टोरी पार्किंग आदि के लिये जमीन का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग से शासकीय भूमि की पैमाइश कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अष्टभुजा मार्ग पर नीचे की तरफ स्थित रोपवे के सामने की जमीन की भी पैमाइश कराकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने तथा रोपवे के सामने के तालाब की सफाई व सुंदरीकरण कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी के माध्यम से छह अक्टूबर से ही कार्य प्रारंभ कराया जाना चाहिए। इसी प्रकार जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को उन्होंने निर्दशि दिया कि तालाब व रोपवे के सामने स्थित रैन बसेरा का रंगाई-पुताई कराकर यात्रियों के लिये तैयार करायें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने