उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को होगी
ग्राम्य विकास विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक
लखनऊ: 09 अक्टूबर, 2023
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की लखनऊ मण्डल के ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों की मण्डलीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक 10 अक्टूबर, 2023 को अपरान्ह 01ः00 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (मरकरी हाल) गोमतीनगर में आहूत की गयी है।
यह जानकारी देते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि इस बैठक में लखनऊ मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार/स्वतः रोजगार), जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी ब्लाक प्रमुख उपस्थिति रहेंगें।
इस समीक्षा बैठक हेतु मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा इस सम्बन्ध समस्त सम्बंधित को औपचारिक आदेश और आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know