औरैया // अंहैया नदी में उफान आने के चलते ऐरवाकटरा ब्लॉक के रामपुर खास के मजरा बुझौवा, रठा, गुजारीपुर, खुरदा, नगला विजई आदि गांवों के आसपास पानी भर जाने से किसानों के साथ ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है जलभराव के चलते किसानों की फसलें नष्ट होने लगीं हैं वहीं मवेशियों के लिए चारे भी समस्या बढ़ गई है गांव की सड़कों पर पानी आ जाने से स्कूली छात्रों को पानी में घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश अधिक हुई तो अंहैया नदी गांवों पर और ज्यादा कहर बरपाएगी पानी उनके घरों में भी घुस जाएगा जिससे उनके सामने एक समस्या उत्पन्न हो जाएगी,बुधवार देर शाम को SDM बिधूना निशांत तिवारी ने रामपुर खास व इसके मजरों का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी जुटाई,तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया कि लेखपालों की मदद से नुकसान हुई फसल सब्जियों की रिपोर्ट ली जा रही है।
औरैया :- SDM बिधूना ने रामपुर खास का किया निरीक्षण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know