जौनपुर। फिटनेस स्कूली वाहनों का कराया जाय- जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्यतः विद्यालय से संचालित स्कूल वाहनों के फिटनेस को लेकर चर्चा हुई। इसके तहत डग्गामार वाहनों के संचालन को रोकने, नियमावली के अनुसार वाहन को परमिट देने व कंप्लायंस बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को स्कूल के समय में ही वाहनों की चेकिंग करने, वाहन चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक करने व यातायात नियमों का पालन करने, इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षित तरीके से वाहनों के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस संदर्भ में स्कूली बच्चों में भी जागरूकता बढ़ाई जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित परिवहन और पुलिस प्रशासन संबंधी अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know