औरैया // राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे की सहयोगी संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के सदस्यों के द्वारा गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। अजीतमल क्षेत्र के गांव अनंतराम की चौपाल में जुटे ग्रामीणों को शुद्ध जल की महत्ता समझाई गई विकासखंड अजीतमल के अनंतराम पहुंची जेपी मेमोरियल टीम के सदस्यों ने भूगर्भीय जल के छय के बारे में बताया ,घरेलू कामकाज से लेकर अन्य कार्यों में बड़े पैमाने पर बेवजह होनी वाली पानी की बर्बादी के बारे में बताया, गिरते जल के स्तर के खतरे को लेकर आगाह भी किया अशुद्ध जल के सेवन से होनी वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर ब्लाॅक के अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक से लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी रही, वहीं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वालों में मिशन के कार्यवाहक रिंकू राठौर, कोऑर्डीनेटर अभिषेक कुमार निषाद, आकाश साहनी, मृत्युंजय कुमार व राजकुमार आदि शामिल रहे।
औरैया :- नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई गई शुद्ध जल की महत्ता।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know