2/09/2023 अंबेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जलालपुर तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 152 मामले आए जिनमें सिर्फ 5 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान आवास के दूसरी क़िस्त न आने से खुले आसमान के नीचे त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर वाजिदपुर क्षेत्र के दर्जनों महिलाये पूर्व सभासद प्रत्यासी जीतेन्द्र शिल्पी व शिवम् आर्या के नेतृत्व में तहसील दिवस में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया, वही राशन कार्ड व् जमीनी विवाद से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए| जिलाधिकारी ने शिकायतों को संबंधित विभाग अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समय पर गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। इस दौरान तहसील परिसर व लेखपालो द्वारा प्राइवेट मुंशी व प्राइवेट कर्मचारियों से कार्य न कराये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसील समाधान दिवस के समापन कर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रुद्राक्ष और चंपा के पौधों में को लगाते हुए लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार तहसीलदार संतोष कुमार क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य कोतवाल संत कुमार सिंह दीपक सिंह रघुवंशी राकेश कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने