जौनपुर। जल संरक्षण जागरूकता हेतु जेसीआई ने निकाली रैली

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने जेसी सप्ताह के दूसरे दिन जल संरक्षण जागरूकता के लिए एक रैली निकाली। मुख्य अतिथि जी डी शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यातायात जौनपुर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रभारी निरिक्षक यातायात ने सड़को पर वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने और हेलमेट लगा कर चलने की अपील किया। यात्रा ओलांदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा स्टेशन रोड भंडारी स्टेशन होते हुए जेसी बलवाड़ी स्कूल पर समाप्त हुई। संस्था अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह ने लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। सप्ताह चेयरमैन जेसी हफ़ीज़ शाह ने जीवन में जल की महत्ता पर प्रकाश डाला। पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी राधे रमण जायसवाल ने कहा बिना जल के जीवन संभव नहीं हो सकता। पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, जोन अधिकारी गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू आदि ने रैली के दौरान जीवन में जल के महत्व के बारे में बताया। रैली के दौरान जल संरक्षण जागरूकता पोस्टर शहर के विभिन्न स्थानों जैसे भंडारी स्टेशन, सदर अस्पताल आदि प्रमुख स्थान पर लगाए गए।  रैली को संपन्न कराने में जेसी सूर्यांक साहू का विशेष सहयोग रहा। रैली के उपरांत जेसी सूरज सोनी के संयोजन में जन सेवार्थ नि:शुल्क शिक्षा दे रहे जेसी बलवाड़ी स्कूल पर आर ओ वॉटर प्यूरीफायर की स्थापना की गई। जिससे स्कूल के बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सके। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया और आभार सचिव आकाश केसरवानी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, को-चेयरमैन रंजीत सिंह सोनू, आशुतोष जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, सौरभ बरनवाल, अभिषेक बैंकर, शुभम जायसवाल, राज साहू, अजयनाथ जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने