जौनपुर। हर्षोउल्लास से मनाया गया राजा जौनपुर का जन्म दिवस
जौनपुर। जौनपुर रियासत के बारहवें नरेश राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे का 76वाँ जन्म दिवस हिन्दी माह भाद्रपद के शुक्ल पक्ष राघा अष्टमी के दिन पूर्व की भाॅति वैदिक परम्परानुसार धूमधाम से मनाया गया।
राजा हवेली स्थित मंदिर ठाकुर द्वारा में राज पुरोहित पंडित जनार्दन मिश्र अपने सहयोगियों के साथ वैदिक मंत्रो व रीति रिवाज से हवन-पूजन कर राजा साहब को रक्षासूत्र बांधा। तत्पश्चात् दरबार हवेली में शहर के गणमान्य वुद्धजीवियों, व्यापारियों, वकील व पत्रकार जनों ने राजा साहब से शुभेच्छा भेंट की बधाई दिया व आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज के प्राचार्य/प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने राजा साहब को माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर उनके शतायु होने की मंगल कामना की। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संत प्रसाद राय, रामाश्रय द्विवेदी, डाॅ0 देवेन्द्र प्रताप उपाध्याय (पूर्व प्रबन्धक) प्रो0 शम्भूराम प्राचार्य, प्रो0 अखिलेश्वर शुक्ल पूर्व प्राचार्य, डा0 संजय चैबे प्रधानाचार्य, डा0 सत्य राम प्रजापति प्रबन्धक, डाॅ0 प्रेमचन्द पूर्व प्रधानाचार्य, महाबल यादव, जियाराम यादव, डा ओम प्रकाश शाही, डा सुबास चन्द सिंह, ऋषिकेश द्विवेदी, संजय अस्थाना पत्रकार , डाॅ0 अशोक मिश्र, डाॅ0 विश्वनाथ यादव, डाॅ0 रमेशचन्द्र, श्री अशोक कुमार तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, सुधाकर मौर्य लेखाकार, प्रो0 मयानन्द उपाध्याय, प्रो0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 देवमणि दूबे, डाॅ0 मनोज पाठक, डाॅ0 मनोज वत्स, श्रीमती रंजना चौरसिया, पूजा सिंह, सीमा अंजुम, कविता, राजेश श्रीवास्तव, डाॅ0 आशाराम यादव, डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह, विनय कुमार ओझा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, गीतम सिंह, संदीप, डा आशीष कुमार शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know