गोंडा//। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अधिवक्ताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ताओं का लगातार प्रदर्शन धरना आयोजित किया जा रहा है।
अधिवक्तागण सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के पक्ष में तटस्थ रहते हुए सरकार बात मानने के लिए कहते हैं अन्यथा हड़ताल जारी रहने की बात भी करते हैं ।
अधिवक्ता अपने मुद्दों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है की हम अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल चाहते हैं साथ ही हापुड़ प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
मनिकापुर और तरबगंज में विधिविरुद्ध स्थापित ग्राम न्यायायल को वापस लिया जाए।
हापुड़ प्रकरण से नाराज अधिवक्ता पूर्णतयः एक जुट हैं सभी अधिवक्ता संगठन और संघ एक मंच पर आकर अपनी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
अधिवक्ता लगातार न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को संयुक्त बार एसोसिएशन और बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बैनर तले अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा ।संघ के जिलाध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव एवम महामंत्री जगन्नाथ शुक्ला की अगुवाई में गणेश श्रीवास्तव,राम बुझारत द्विवेदी,रवि चंद्र त्रिपाठी,दीनानाथ त्रिपाठी,सुरेंद्र नाथ द्विवेदी सहित सैकड़ों अधिवक्ता सिविल न्यायालय के गेट न 2 एवं 3पर उपस्थित होकर अपने पांच सूत्रीय मांगो पर अड़े रहे।
अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन और हड़ताल से लगातार करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है ।
इससे वादियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
तमाम जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदी बेल के इंतजार में बाट जोह रहे हैं।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know