राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।छीपी गली स्थित ठाकुर श्रीप्रियावल्लभ कुंज में श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अष्टदिवसीय श्रीराधा जन्म महामहोत्सव मंदिर के सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्च के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है।महोत्सव का शुभारम्भ प्रातःकाल श्रीराधावल्लभीय संप्रदायाचार्य टीकैट अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज ने ध्वजारोहण करके किया।साथ ही गोविंद घाट स्थित श्रीहित बड़ा रासमंडल से ठाकुर श्रीप्रिया वल्लभ कुंज तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसका सभी नगर वासियों ने पुष्पवर्षा करके बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।तत्पश्चात ठाकुर श्रीराधावल्लभ मंदिर के समाज मुखिया राकेश दुबे महाराज के द्वारा मंगलगान किया गया।इसके अलावा श्रीमद्भागवत कथा का सप्त दिवसीय कार्यक्रम भी प्रारम्भ हुआ।जिसमें प्रख्यात भागवताचार्य आचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करा रहे हैं।
महोत्सव के अन्तर्गत सायं काल ठाकुर श्रीराधावल्लभ मंदिर के आचार्य स्वरूपों की पधरावनी हुई।तत्पश्चात बाद ग्राम के समाज मुखिया खिलन बिहारी शर्मा की मुखियायी में संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य मंगल बधाई समाज गायन किया गया।
इस अवसर पर उदितमणि गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, संजय गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, विनोद गोस्वामी,
बाद ग्राम स्थित श्रीहित हरिवंश महाप्रभु के प्राकट्य स्थली आश्रम के महंत दंपत्ति शरण महाराज (काकाजी), महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, हितजीवन दुबे, नवल, कमल किशोर गुप्ता, रोहित दुबे, श्रीहित रसिक वल्लभ नागार्च, रासबिहारी शर्मा, श्याम बिहारी, बाबा हितजोरी शरण महाराज, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, नीरज, दीनबन्धु, अमन शर्मा हरिदासी, सतीश शास्त्री, राधाचरण दास, युगल किशोर शर्मा, तरुण मिश्रा, भरत मिश्रा, हितानंद, रसानंद, हितबल्लभ नागार्च आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने