मालीपुर।अंबेडकरनगर।बीते शुक्रवार को धान के खेत में पालतू जानवर घुसने को लेकर हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए किशोर की पिटाई करने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मीयो ने किशोर को पुलिस वाहन से उसे नगपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
घटना में शामिल एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है शेष नामजद फरार हो गए।हत्या की घटना थाना के भदोई गांव में बीते शाम को घटित हुई।बीते शुक्रवार शाम को शीला यादव का पालतू जानवर घर के सामने स्थित महेंद्र यादव के खेत में घुस गया। तत्समय नुकसान की सूचना पर खेत के पास पहुंचे अजय,अशोक, महेन्द्र,राजेश,श्यामादेवी और सिम्पल शीला देवी हाथ में लाठी डंडा लेकर गाली गलौज देने लगी।जब शीला नुकसान कहां हुआ कहने लगी विपक्षी ईंट पत्थर चलाने लगे।इसी दौरान पड़ोसी किशोर विनोद यादव उर्फ कल्लू बीच बचाव को पहुंचा विपक्षी उसकी लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दिया।किशोर गिर गया और वही उसकी मौत हो गई।हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस किशोर को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने मौत की घोषणा कर दिया।मौत की खबर मिलते ही विधवा माता सरोज देवी और बहन बेहोश हो गिर पड़ी।हत्या की सूचना पर सीओ देवेन्द्र कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर मिली श्यामा देवी को हिरासत में ले लिया।शेष आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि पीड़िता सरोज देवी की तहरीर पर अजय अशोक महेंद्र राजेश बृजेश श्यामा देवी और सिंपल के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने