*प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास*
*अद्भुत है गंजारी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम* *डमरू के आकार का पवेलियन, प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, त्रिशूल के आकार की लाइट्स* *स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है*
वाराणसी। वाराणसी के गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी आज 23 सितंबर को करेंगे। इस *स्टेडियम की थीम धार्मिक* होगी।
*यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक* देखने को मिलेगी। गंजारी स्टेडियम के आधिकारिक डिजाइन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जो देखने में भव्य लग रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि *स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है*। जिसके चारों ओर *प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन* बनी हुई है। *त्रिशूल के आकार की लाइट्स और डमरू आकार का पवेलियन* नजर आ रहा है। *स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार* दिख रहा है। ये *स्टेडियम 451 करोड़ रुपए की लागत* से गंजारी स्टेडियम को तैयार करने में करीब तीन साल लग जाएंगे। स्टेट ऑफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और फ्ल्डिट प्लेइंग होगा। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग मैदान होगा। बता दें कि पूर्वांचल के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किया।
गौरतलब है इसकी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किया था। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम स्थल को देखा और सभी तैयारियों को जल्द पूरा की जिम्मेदारी तय की। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।
*गंजारी में पीएम के कार्यक्रम में रहने वाली क्रिकेट हस्तियां*
*1983 की विश्वविजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रोजर बिन्नी,पूर्व क्रिकेटर व अध्यक्ष बीसीसीआई , सचिन तेंदुलकर ,सुनील गावस्कर ,रवि शास्त्री ,कपिल देव ,कर्सन घावरी ,दिलीप वेंगसरकर ,मदन लाल ,गुंडप्पा विश्वनाथ ,गोपाल शर्मा ,*
इसके अलावा *सेक्रेटरी बीसीसीआई जय शाह, वाइस प्रेजिडेंट, बीसीसीआई राजीव शुक्ला*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know