लोकतंत्र को बचाने में सपा कार्यकर्ता वैचारिक सोच से लैस हो, बीजेपी सरकार को हटाने में कार्यकर्ताओं को एक जुटता का परिचय देना होगा समाजवादी सिद्धांतों व नीतियों पर चलकर ही कार्यकर्ता समाजवादी सिपाही बनता है पदाधिकारी गणों को अपनी स्वच्छ छवि का भी विशेष ध्यान रखना होगा जनता नेताओं के चाल चरित्र कार्य प्रणाली को गंभीरता से देखती हैं नवनियुक्त पदाधिकारी गण जनता के बीच अखिलेश यादव के संदेश को लेकर जाएं और व्यापक प्रचार प्रसार का हिस्सा बने
उक्त विचार आज कस्बा मसौली में सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूर्व प्रमुख मौलाना असलम कासमी वरिष्ठ सपा नेता लल्लन वर्मा पूर्व अध्यक्ष हाफिज भारती को माल्य अर्पण के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किया
श्री फरीद महफूज किदवई ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी दी है उसको वह पूरा करने का प्रयास करेंगे ऐसा मेरा मानना है श्री किदवई ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर आज चौतरफा हमला हो रहा है पार्टी किसानों नौजवानों मजदूर के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ती आई है अन्याय के विरुद्ध कार्यकर्ता एकजुट हो
फरीद महफूज किदवई ने बाराबंकी शहर में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए संकट के समय में पीड़ित परिवारों के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा संकट के समय जरूरतमंदों के साथ खड़े होते हैं भयंकर बाढ़ से घिरे शहर में आई बाढ़ पर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की भूमिका को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री ने कहा की किन परिस्थितियों में इतना पानी शहर में कैसे आया जांच का विषय है भारी संख्या में सभी वर्गों का आर्थिक नुकसान की भरपाई को जिला प्रशासन को मुआवजा के रूप में करना चाहिए
इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश सचिव मौलाना असलम कासमी ने पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई को धन्यवाद देते हुए कहा की आजादी के बाद पहली बार बाराबंकी में किसी अंसारी बिरादरी के व्यक्ति को समाजवादी पार्टी में प्रदेश में जगह दी गई है इसके लिए मैं पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई का आभारी हूं
सपा उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह के संचालन वरिष्ठ सपा नेता बी के सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सदस्य जिला पंचायत सपा जिला उपाध्यक्ष विजय यादव जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इंतखाब नोमानी तौकीर क़रार, हाजी दरगाह मातलूब सेठ विधानसभा अध्यक्ष रामनगर अवधेश यादव अध्यक्ष रामनगर बृजेश गौतम सिरौली अध्यक्ष शिवकुमार यादव सूर्य लाल अमित गौतम एडवोकेट, केडी खान नगर अध्यक्ष जगजीवन राम जिला सचिव जय सीराम राम कैलाश जिला सचिव अजीत यादव मोहम्मद अकरम, मो तकी आदि प्रमुख थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know