जौनपुर। पूर्व विधायक ने मेरी मिट्टी मेरा देश अंतर्गत गांव की मिट्टी कलश में भरी

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल की अगवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बाजार सहित आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया गया। गांव भरहूपुर में पूर्व विधायक ने चंदन और आयुर्वेदिक वृक्ष लगाए। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय में एकजुट का भाव सृजित करने की जो कल्पना देश के पीएम मोदी ने की है। इसी कल्पना को साकार करने के लिए मेरी मिट्टी मेरा देश, वीरों का वंदन, शहीदों को नमन कार्यक्रम भाजपाचला रही है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार,पदम् भानू रत्नाकर,प्रधान रामजीत बिंद, वीरेंद्र बिन्द,अगड़बाड़ी निर्मला देवी,आशा ,प्रेमा देवी,धर्म राज बिंद, महावीर , अनूप कुमार व सूबेदार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने