औरैया // आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिबियापुर बस अड्डे के लोकार्पण की तैयारियां विभाग ने शुरू कर दीं हैं बस अड्डे के लिए नगर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाने से लोगों में खुशी है पिछले दिनों दिबियापुर पहुंचे सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को दिबियापुर बस अड्डे का लोकार्पण किया जाएगा इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस अड्डा उदघाटन की कवायद शुरू कर दी थी निगम की एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने प्रदेश मुख्यालय को उद्घाटन एवं बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव लिखकर भेजा था विभाग अभी प्रदेश मुख्यालय से आदेश का इंतजार कर रहा है इस बीच सोमवार की सुबह कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने नगर के फफूंद चौराहा, फफूंद दिबियापुर मार्ग से बस अड्डा तक जाने वाले मार्ग के नुक्कड़ पर एवं बस अड्डा की इमारत के ऊपर बड़े-बड़े बोर्ड लगवाने शुरू किए इससे दिबियापुरवासियों को उम्मीद जगी कि आगामी 17 सितंबर को बस अड्डा का उद्घाटन हो जाएगा,बस अड्डा उदघाटन के साथ ही दिबियापुर कस्बा भी सड़क मार्ग के रास्ते विभिन्न शहरों एवं बड़े कस्बों से आपस में जुड़ जाएगा यहां बता दें कि वर्ष 2020 में बस अड्डा का शिलान्यास एवं पूजन हुआ था छह करोड़ 89 लाख 25 हजार की लागत से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण अक्टूबर 2021 में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन आज तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी बस अड्डा उद्घाटन को तरस रहा है सड़क पर जलभराव से बस अड्डा उद्घाटन को लेकर संशय बस अड्डे तक जाने वाली सड़क पर जलभराव से उद्घाटन को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है सोमवार को फफूंद दिबियापुर मार्ग से बस अड्डा तक जाने वाले मार्ग पर कई फुट पानी भरा नजर आया। सड़क किनारे नाले में भरे पानी और सड़क पर भरे पानी में कोई फर्क नजर नहीं आया स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क बनाए बिना बस अड्डे का उद्घाटन हुआ तो बस अड्डे तक सवारियां पहुंचना तो दूर बसें भी नहीं पहुंच पाएंगीं आगामी 17 सितंबर तक सड़क वाहनों के चलने लायक बनाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए ठेकेदार द्वारा रोरा अद्दा डलवाया जाएगा, जीएसवी (पत्थर, मौरंग, डस्ट) डालकर सड़क को ऊंचा किया जाएगा पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एसके तिवारी ने कहा कि वन विभाग से जमीन हस्तांतरण के लिए फाइल कंपलीट करके भेजी गई है पानी निकासी के लिए नगर पंचायत से भी बात की जाएगी वन विभाग से जमीन मिलने पर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी,नगर पंचायत दिबियापुर अधिशासी अधिकारी विनय पांडेय ने बताया कि बस अड्डे तक जाने वाली रोड नगर पंचायत के अंतर्गत नहीं आती है कल तेज बरसात के कारण पानी भरा है पंप लगवाकर पानी निकलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने