जौनपुर। जल निगम अधिकारी पर गिरी गाज
जौनपुर। जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में विकास व कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक किया। समीक्षा बैठक में शहर के अंदर बिछायी जा रही पाईप लाइन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होने कड़ा आदेश दिया कि खोदी सड़को तत्काल बना दिया जाए। हलांकि अधिशासी अभियंता ने मंत्री से वादा किया कि एक माह के भीतर निर्माणधीन कार्य को पूरा कर दिया जायेगा।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रम और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।राज्यमंत्री के द्वारा दिव्यांगजन कल्याण विभाग के तहत 06 लाभार्थियों को स्मार्ट केन (इलेक्ट्रानिक छड़ी) का वितरण किया गया। पी0एम0 स्वनिधि योजना के 06 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग के 10 लाभार्थियों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प का स्वीकृति प्रमाण-पत्र दिया गया। मेडिकल कालेज के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के खेलने के लिए खेलकूद मैदान विकसित किया जाए और सभी निर्माण कार्य 18 महीने में पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रुप से 15 दिन की भौतिक और वित्तीय प्रगति रिपोर्ट दें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 परमहंश राय को निर्देश दिया कि गो-अभ्यारण्य के लिए जमीने चिन्हित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अभियान चलाकर सभी गो-आश्रय स्थलों में हरे चारे को व्यवस्था की गई है। राज्यमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह को पिछली बैठक में जिला चिकित्सालय में निष्प्रयोज्य भवन के ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा करते हुए अभिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि सड़के मोटरेबल कराई जाए, निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर बैरिकेडिंग की जाए। अधिशासी अभियंता ने राज्यमंत्री को आश्वस्त कराया कि 01 महीने के भीतर निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण करा दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने सड़को पर पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़को को रिकवर न करने पर अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजेश गुप्ता को निर्देश दिया कि सड़को की खुदाई के उपरांत पुनः मरम्मत कर दी जाए। उन्होंने उक्त कार्य की प्रगति की लिखित रिपोर्ट भी मांगी और कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्य में जहां भी भूमि विवाद हो उसको जल्द से जल्द निस्तारण कराते हुए कार्य शुरू कराएं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की और कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते में किस्ते नही आ रही है, अभियान चलाकर त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर कराया जाये।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन सहकारी समितियों में संसाधन उपलब्ध नही है उनके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में ट्रांसफार्मर की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर के जल्दी खराब हो जाने की जांच की जाए और मरम्मत में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे ट्रांसफार्मर जो मरम्मत के उपरांत तुरंत जल गए है, जिसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर की जगह नये ट्रांसफार्मर को 24 घण्टे के भीतर मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने सड़को की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आगामी त्यौहार से पहले जनपद की समस्त सड़को को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं को जनसामान्य में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था, महिला अपराध, पाक्सो एक्ट आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि संगठित अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए, महिला एवं बच्चों से जुडे मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी द्वारा राज्यमंत्री को आश्वसत कराया गया कि दिये गये निर्देशों का शीघ्र ही शत-प्रतिशत पालन कराया जायेगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह (प्रिन्सु), जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अरुण कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know