_ब्लॉक स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण सात दिन तक चलेगा_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण की उपयोगिता ,महत्ता एवं वर्तमान समय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। माली ने बताया कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण न केवल छात्राओं व शिक्षिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करता है अपितु विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में भी सक्षम बनाता है ।इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में शिक्षिकाओं तथा बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।शिविर प्रभारी श्री मती हीरा खत्री व मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार प्रशिक्षण में सिरोही ब्लॉक के 95 विद्यालयों की शिक्षिकाएं प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय की बालिकाओं को प्रशिक्षित व दक्ष करेंगी। केआरपी मैना चौधरी, बादाम जाट,सुधा सगरवंशी, नवदीप कौर अलग - अलग सत्रों में प्रशिक्षण दे रही है। शिविर में अनीता चव्हाण ,पूरण कंवर राठौड़ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आर पी डॉ विक्रम सिंह देवड़ा शिविर के सहायक प्रभारी व आरपी के रूप में पूर्ण तन्मयता से सहयोग कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know