जौनपुर। अंग्रेजी की आड़ में छिपती जा रही हिन्दी- विकास दुबे
बरसठी,जौनपुर। हिंदी दिवस की बधाई आज पूरा भारत देता नजर आ रहा है लेकिन क्या सिर्फ हिंदी की याद हिंदी दिवस पर ही आए?
आज के समय मे सभी माँ बाप शहर हो या देहात अपने बच्चो को अंग्रेजी बोलने और सीखने के लिए ही शुरुआती दौर से शिक्षा दे रहे हैं। जब कि हिंदी में बात करना बच्चो से नागवार महसूस करते नजर आ रहे हैं। जब कि हमारी मातृ भाषा है हिंदी जिसे आज हम सभी बड़े गर्व से इस दिन को मना रहे हैं। हिंदी दिवस का उद्देश्य भाषा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उस घटना को याद कराना है जब इसे भारत की आधिकारिक भाषाओ में से एक के रूप में अपनाया गया था। हमें इसके महत्व को समझना चाहिए तथा अपने जीवन में इसको उतारना चाहिए तथा सभी को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। यही सभी अभिभावकों से निवेदन करता हुं,जबकि भारत सरकार भी हिंदी को शिक्षा में पहली प्राथमिकता दे चुकी है।
विकास कुमार दुबे
ब्लॉक मिशन मैनेजर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know