जलालपुर,अंबेडकर नगर।
उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर खजुरी ग्राम पंचायत में तिरंगे के साथ कलश यात्रा निकालकर घर-घर संपर्क किया गया । वहीं जलालपुर नगर में देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाती निकली कलश यात्रा को तिरंगा झंडा फहराकर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने रवाना किया। भाजपाइयों ने भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा तथा शहीद पार्क में माला पहनाकर शहीदों को नमन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी और शहरी क्षेत्र में हर घर से एक चुटकी अक्षत अभियान चलाकर एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से राष्ट्रवाद मजबूत होगा।उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बलिदानियों, अमर शहीदों को सम्मान देने का है। इस मिट्टी व अक्षत से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जायेगी। 
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मीसम रजा, कि .मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद संग भाजपा कार्यकताओं ने घर घर संपर्क कर एक चुटकी मिट्टी और अक्षत एकत्र किया वहीं नगरपालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न वार्डों से अक्षत और मिट्टी एकत्र की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लिपिक आज्ञाराम वर्मा,विनय मिश्र ,नीरज मिश्र, सुरेश गुप्त, बेचन पांडे ,देवेश मिश्र , ओम प्रकाश पांडे, अरुण मिश्र,अतुल जयसवाल,सुशील अग्रवाल,डेविड गोरे,विनोद मौर्य,आशाराम मौर्य,केतकी शर्मा,टाइगर सोनकर,आशीष सोनी,अजीत निषाद, गोलू जायसवाल,अमित मद्धेशिया, रोशन सोनकर,विक्की गौतम,विक्रम गौतम, महेंद्र प्रताप चौहान, दिलीप यादव ,जीत बहादुर यादव,सिद्धू निषाद अजय कुमार प्रजापति समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रामलीला मैदान में समापन के मौके पर एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा जिला संयोजक आनंद मिश्र ने एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पंच प्रण लिया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने