जौनपुर। नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी ओलंदगंज में गड्ढे में गिरी,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
                 
जौनपुर। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...यह धुन बजाते हुए नगरवासियों के घर का कूड़ा एकत्रित करने के लिए निकली नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी पाताल लोक की तरफ रूख कर गयी। सरकारी वाहन की यह हालत पल भर में सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। फिलहाल किसी तरह से वाहन को बाहर निकाला गया। इस हादसे में गाड़ी चालक को मामूली चोटें आयी है। 

नगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़को को खोदकर पाइप डाली जा रही है। सड़क की खुदाई के चलते जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, कभी धूल भरी आंधी झेल रही है तो कभी बारिश के चलते किचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। खोदे गए गड्ढें में एसडीएम समेत दर्जनों प्राईवेट वाहन गिर चुके हैं। मंगलवार की सुबह नगर में कुड़ा कचरा उठाने के लिए निकला नगर पालिका का एक वाहन ओलन्दगंज में राजभवन के सामने गड्ढ़े में चली गयी। कूड़ा गाड़ी की यह हालत पल भर में सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गयी। नगर की जनता कार्यदायी संस्था समेत स्थानीय नेताओं पर जमकर बरसे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने