राजकुमार गुप्ता
बरसाना। राधारानी के जन्मोत्सव से दो दिन पहले राधा रानी की अष्ट सखियों में प्रिय प्रधान सखी ललिता जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष छठ को ऊंचागांव में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे वर्षों से चली आ रही परम्परा द्वारा श्रील नारायण भट्ट जी के बंशजो द्वारा दोपहर 12 ललिता जी का दूध दही सहद गंगाजल बुरा जडी बूटियों के रस से महाभिषेक किया जाता है गौरव अविरल शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया लालिता छठ के पावन अवसर छपन भोग सेवा लालिता जी को अर्पित की जाती है जिसमे हजारों श्रद्धालु देश विदेश से ललिता जी के जन्मोत्सव में बधाई लेने आते है नंद गोपाल सखी द्वारा बधाई गायन व ढाढन लीला की जाती है ऐसी मान्यता है कि बिना ललिता जी के दर्शन के राधा रानी के दर्शन का लाभ निहि मिलता है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know