दिनांक 30.08.23 को गाड़ी संख्या 14234 सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या जंक्शन स्टेशन पर घायल अवस्था में पाई गई महिला पुलिसकर्मी सुमित्रा पटेल की घटना में  थाना जीआरपी अयोध्या कैंट के मामले में  विवेचना अधिकारी SO GRP अयोध्या  कैंट  पप्पू यादव के द्वारा आज दिनांक 05.09.23 को CO/GRP लखनऊ अनुभाग  संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ मनकापुर उदयराज, जूनियर इंजीनियर /रेल ट्रैक सुधीर के सहयोग से माननीय उच्चतम न्यायालय प्रयागराज के निर्देशानुसार मोटर ट्राली से चलकर अयोध्या जंक्शन से मनकापुर स्टेशन तक तक रेलवे ट्रैक पर व ट्रैक के दोनों ओर घटना से संबंधित सुराग की खोजबीन किया गया।लगभग 8 से 9 घंटे तक यह जांच चली है। जल्द ही मामले से पर्दा उठेगा संबंधित अधिकारियों ने बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने